breaking news

Girish Park – गुटखा के दाम को लेकर विवाद, विक्रेता की पिटाई से किशोर की मौत का आरोप

कोलकाता

गुटखा के पैसे को लेकर हुई बहस में किशोर की पिटाई से मौत का मामला सामने आया है। घटना Girish Park की है जहाँ दुकानदार द्वारा गुटखे के ज्यादा पैसे मांगने पर किशोर से बहस हुई।

Girish Park

आरोप है कि दूकानदार ने गुटखा खरीदने वाले को इतना पीटा की उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।

बीती 26 तारीख को चंदन प्रताप कुरी और आकाश प्रताप कुरी नामक किशोर गिरीश पार्क थाना क्षेत्र में एक दुकान पर गुटखा खरीदने गए थे।

आरोप है कि पांच रुपये वाले गुटखे की कीमत विक्रेता द्वारा दस रुपये मांगी गई जिस पर आकाश ने सवाल पूछा। जितने में दुकानदार ने किशोर पर हमला कर दिया।

आकाश के भाई ने दावा किया कि विक्रेता एक डंडा लेकर आया और आकाश को बुरी तरह पीटा। इस घटना में आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया।

इसके बाद जब उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Share from here