ED raid Howrah – हावड़ा के राउंड टैंक लेन स्थित शांतिकुंज काम्प्लेक्स में ईडी की कार्रवाई अभी भी जारी है। चार्टेड अकाउंटेंट मनोज के घर ईडी पहुंची है।
बताया जा रहा है कि मनोज अनुब्रत मंडल के अकाउंटेंट मनीष कोठारी ने करीबी दोस्त है। यह कार्रवाई भर्ती मामले में बताई जा रही है।
सीबीआई द्वारा दाखिल की गई गौ तस्करी चार्जशीट में मनोज का नाम बताया जा रहा है।