Nitish kumar on India alliance and congress – गठबंधन को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी बात कही है।
Nitish kumar on India alliance and congress
उन्होंने पटना में भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली के दौरान कांग्रेस की मौजूदा भूमिका को लेकर कहा कि ऐसा लगता है कांग्रेस पार्टी को अब इसकी कोई चिंता नहीं है।
कांग्रेस को फिलहाल पांच राज्यों के चुनाव की ज्यादा चिंता है इसलिए कांग्रेस इसी में लगी हुई है।
नितीश कुमार ने कहा कि इंडिया गठबंधन और 2024 के चुनाव को लेकर कोई चर्चा ही नहीं हो रही है।
उन्होंने ये भी कहा कि हम सभी लोग एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी को ही आगे बढाने का काम कर रहे थे लेकिन कांग्रेस को इसकी कोई चिंता नहीं है।
नीतीश कुमार ने कहा कि पांच राज्यों का चुनाव समाप्त होने के बाद हो सकता है कांग्रेस का ध्यान इधर जाए और उसके बाद वह गठबंधन के सभी दलों को बुलाए लेकिन फिलहाल कांग्रेस को इन सब बातों की कोई चिंता नहीं है और उसके नेता पांच राज्यों के चुनाव में ही लगे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही विपक्षी दलों को एकजुट करने की सबसे पहले पहल शुरू की थी।
