breaking news

मुझे फसाया गया है, मुख्यमंत्री सब जानती हैं – Jyotipriya Mallick

कोलकाता

राशन घोटाले में ईडी द्वारा गिरफ्तार मंत्री Jyotipriya Mallick ने कहा कि मुझे बीजेपी ने फसाया है, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सब जानती हैं।

अलीपुर कमांड अस्पताल ले जाते समय ज्योतिप्रिया मलिक ने पत्रकारों से कहा कि वह निर्दोष हैं।

ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी को पूरी जानकारी है कि क्या हो रहा है। मैं फ्री हूँ। चार दिन में बाहर आऊंगा। मल्लिक ने कहा कि मैं पार्टी के साथ हूं, पार्टी मेरे साथ है।

Share from here