Malda में एम्बुलेंस न मिलने पर मरीज को खाट पर रख कंधे पर 10 किमी दूर ले जाने का मामला सामने आया है। मामला बामनगोला का है।
घटना के बाद अस्पताल पहुँचने पर गांव की 24 वर्षीय गृहिणी ममनी रॉय को मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल ले जाने की तस्वीर वायरल होते ही विवाद शुरू हो गया है।