Fire at jute mill Forshore Road – हावड़ा में फोरशोर रोड स्थित विजयश्री जूटमिल के गोदाम में आग लग गयी।
Fire at jute mill Forshore Road
दमकल विभाग के मुताबिक बड़ी मात्रा में जूट रखे होने के कारण आग लगी। आग तेजी से फैल गई।
आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। दमकल की दो गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। इससे पहले 10 नवंबर को भी फोरशोर रोड पर ही एक गोदाम में आग लगी थी ।