Gautam Gambhir Returns To KKR – गौतम गंभीर ने आईपीएल (IPL) में केकेआर की टीम में वापसी की है।
Gautam Gambhir Returns To KKR
गंभीर ने पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी भी दी है। अब गंभीर आईपीएल में केकेआर की टीम के साथ बतौर मेंटर काम करेंगे।
बता दें कि गंभीर ने अपने पोस्ट में लिखा, “मैं वापस आ गया हूं आमी कोलकाता..:
केकेआर में फिर से शामिल होने पर गंभीर ने कहा, “मैं कोई भावुक व्यक्ति नहीं हूं और बहुत सी चीजें मुझे प्रभावित नहीं करतीं। लेकिन यह अलग है, मैं वहीं पर वापस आ गया हूँ जहां से यह सब शुरू हुआ था।
आज, जब मैं एक बार फिर उस बैंगनी और सुनहरे रंग की जर्सी पहनने के बारे में सोच रहा हूं तो मैं काफी खुश हूं। मैं न केवल केकेआर में वापस आ रहा हूं बल्कि मैं आनंद के शहर में वापस आ रहा हूं। मैं वापस आ गया हूं..”
Your words have made us 🥹🥹🥹, @GautamGambhir! #AmiKKR #GautamGambhir #GGisBack pic.twitter.com/Wj49jIj0rt
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) November 22, 2023
