कीकू शारदा को एक कप चाय और कॉफी के लिए देने पड़े 78 हजार

मनोरंजन

कॉमेडियन कीकू शारदा को एक कप चाय और कॉफी के लिए 78,650 चुकाने पड़े। दरअसल कीकू शारदा छुट्टियां मनाने के इन दिनों बाली, इंडोनेशिया गए है। कीकू ने ट्विटर पर बिल की फोटो शेयर करते हुए लिखा- एक कैपेचीनो और एक चाय के लिए 78,650 का बिल है। मैं शिकायत नहीं कर रहा हूं क्योंकि मैं बाली,इंडोनेशिया में हूं। भारत के करेंसी के हिसाब से यह राशि 400 रुपये है।

कीकू शारदा ने बिल की कॉपी का फोटो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि उन्होंने वाकई में 78,650 का बिल पेय किया है। लेकिन साथ ही उन्होंने फैंस को ये भी बताया है कि भारतीय करंसी के मुताबिक ये 400 रुपये है।

Share from here