breaking news

Cash for Query मामले में एथिक्स कमिटी सोमवार को सौंपेगी रिपार्ट, निशिकांत दुबे बोले – संसदीय इतिहास में भ्रष्टाचार पर होगा बड़ा फैसला

देश बंगाल

Cash for Query मामले में एथिक्स कमेटी सोमवार को रिपोर्ट सौंपेगी।

लोकसभा की आचार समिति महुआ को सांसद पद से बर्खास्त करने की सिफारिश करते हुए एक रिपोर्ट लोकसभा को सौंपेगी।

इधर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अपने X हैंडल पर लिखा कि 4 दिसंबर 2023 लोकसभा के संसदीय इतिहास में भ्रष्टाचार पर एक बड़ा फ़ैसला करेगी,जो लोकतांत्रिक मर्यादाओं की रक्षा करेगी तथा देश के आम नागरिकों में प्रजातांत्रिक व्यवस्था का मज़बूत एहसास कराएगी।

Share from here