Abhishek Banerjee ED

2024 चुनाव में नही पड़ेगा इन नतीजों का कोई असर – बोले Abhishek Banerjee, आयु की ऊपरी समय सीमा पर भी रखी बात

कोलकाता

भाजपा की तीन राज्यों में हुई जीत पर Abhishek Banerjee ने कहा कि 2018 में इन्ही राज्य में हार पर भाजपा ने कहा था कि 2019 चुनाव में इन चुनावों के नतीजों का असर नही पड़ेगा।

Abhishek Banerjee

Abhishek Banerjee ने कहा कि अगर मैं उन्ही की बात दोहराऊं तो 2024 में भी इन नतीजों का असर नही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव सामने है। सभी पार्टियां तैयारी में जुट जाना चाहिए।

अभिषेक बनर्जी ने एक बार फिर अधिकतम आयु सीमा की मांग की। अभिषेक ने कहा कि सभी फील्ड में उम्र की सीमा होनी चाहिए।

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि उम्र के साथ लोगों की शारीरिक क्षमता कम होती जाती है।

अभिषेक ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा पर पार्टी नेता फैसला करेंगी।

उल्लेखनीय है कि कई तृणमूल नेताओं ने नवीन प्रवीण का संकेत दिया है। हाल ही में सौगत रॉय की एक टिप्पणी से तृणमूल के भीतर विवाद शुरू हो गया। तृणमूल में कौन रहेगा, यह ममता बनर्जी तय करती हैं।

युवा-वरिष्ठ द्वंद्व के बीच सौगत रॉय ने एक टिप्पणी की थी। तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा था कि वरिष्ठ इस बारे में सोचें। हमेशा सांसद, विधायक, मंत्री बनना है, वह कहां से आ रहा है? ‘

Share from here