aap mp raghav chadha

AAP MP Raghav Chadha का निलंबन वापस

देश दिल्ली

AAP MP Raghav Chadha की संसद में वापसी हो गई है। चड्ढा के निलंबन के मुद्दे पर राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति की आज संसद में बैठक हुई।

AAP MP Raghav Chadha

इस दौरान सभापति जगदीप धनखड़ ने चड्ढा को सदन में लौटने की अनुमति दे दी।

निलंबन आदेश को वापस लेने पर आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा, ’11 अगस्त को मुझे राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था।

राघव चड्ढा ने कहा निलंबन वापस लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट गया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया और अब 115 दिनों के बाद मेरा निलंबन रद्द कर दिया गया है।

मैं खुश हूं कि मेरा निलंबन वापस ले लिया गया। मैं सुप्रीम कोर्ट और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को धन्यवाद देना चाहता हूं।’

Share from here