Ind vs SA के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारतीय टीम 211 पर ऑल आउट हो गई है। भारतीय टीम 46.2 ओवर ही खेल सकी।
भारत की ओर से साई सुदर्शन, के एल राहुल ने अर्द्ध शतकीय पारी खेली। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाया।
अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने 2, विलियम्स और मरकर्म ने 1-1, हेंड्रिक्स ने 2 और बर्गर ने 3 विकेट लिए।
