Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi का ED की चार्जशीट में आया नाम

देश

Priyanka Gandhi का नाम एक केस की चार्जशीट में दर्ज किया गया है।

Priyanka Gandhi

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जमीन की खरीद से जुड़े मामले में चार्जशीट दाखिल की है।

इस चार्जशीट में प्रियंका गांधी का भी नाम है। हालांकि उनको इस केस में आरोपी नहीं बनाया गया है।

ये पूरा मामला हरियाणा के फरीदाबाद में जमनी खरीद से यह जुड़ा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक साल 2005-2006 के बीच फरीदाबाद के अमीपुर गांव में एचएल पाहवा प्रोपर्टी डीलर के जरिये रॉबर्ट वाड्रा ने करीब 40.8 एकड़ जमीन खरीदी थी, जिसे दिसंबर साल 2010 में पाहवा को ही वापस बेच दिया था।

इसी तरह प्रियंका गांधी वाड्रा के नाम पर भी इसी अमीपुर गांव में साल अप्रैल 2006 में खरीदी गई थी, जिसे फरवरी 2010 में पाहवा को ही वापस बेच दिया गया था।

ईडी का कहना है कि वाड्रा और थम्पी के रिश्ते काफी लंबे हैं और दोनों एक जैसा व्यापार करने के अलावा भी कई काम मिलकर करते हैं।

ये एक बड़ा मामला है, जो भगोड़े हथियार डीलर संजय भंडारी से संबंधित है।

Share from here