breaking news

online cricket betting – ED ने कोलकाता, ओडिशा और पुणे से 3.68 करोड़ की संपत्ति कुर्क की

कोलकाता अन्य

online cricket betting – ईडी ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी में कार्रवाई की है।

सट्टेबाजी में कथित संलिप्तता के मामले में पीएमएलए एक्ट 2002 के तहत 3.68 करोड़ की चल और चल संपत्ति कुर्क की है।

जिसमें 2.14 करोड़ रुपये की बैंक राशि शामिल हैं। इसके अलावा कोलकाता, पुणे और ओडिशा से 1.54 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति जब्त की गई है।

ये कार्रवाई ओडिशा में दर्ज एफआईआर के आधार पर दिनेश कुमार राठी, आर लाली आचार्य और उसके अन्य सहयोगियों पर की गई है।

Share from here