breaking news

Burrabazar – निगम के नल से पानी लेने गए युवक की करंट लगने से मौत

कोलकाता

Burrabazar – नगर निगम के नल से मोटर के जरिए अवैध रूप से पानी का कनेक्शन लेने के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है।

Burrabazar

घटना पोस्ता पेट्रोल पंप के पास 27 महर्षि देवेन्द्र रोड की है। मृतक का नाम राहुल दुबे (35) साल है।

पार्षदा मीना देवी पुरोहित ने बताया कि उनके घर की नल से गंदा पानी आ रहा था जबकि निगम के नल से साफ पानी आ रहा था।

जिसके कारण उन्हें फुटपाथ पर निगम के नल से पानी लेने कहा गया था लेकिन मोटर की इजाजत नहीं थी।

इलाके के लोगों के मुताबिक राहुल घर के स्विच बोर्ड से बिजली लेकर मोटर से नल से पानी लेने गया था तभी हादसा हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्विच बोर्ड में कुछ दिक्कत थी। जिससे मोटर चलाते समय वह करंट की चपेट में आ गया।

स्थानीय निवासियों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

Share from here