Firhad Hakim

Firhad Hakim ने स्वीकारा भ्रष्टाचार, बोले – कुछ लोगों ने निश्चित रूप से अन्याय किया है, कुछ लोग निश्चित रूप से करप्शन से जुड़े….

कोलकाता

Firhad Hakim – मेयर और मंत्री फिरहाद हकीम ने आज तृणमूल में भ्रष्टाचार की बात स्वीकारी है। उन्होंने तृणमूल की स्थापना दिवस के मौके पर कहा कि तृणमूल में कुछ लोगों ने निश्चित रूप से अन्याय किया है, कुछ लोग निश्चित रूप से करप्शन से जुड़े लेकिन इसका मतलब यह नहीं की हम सभी हैं।

Firhad Hakim

उन्होंने कहा कि हाँ मेरे घर सीबीआई आई, मुझे गिरफ्तार किया गया लेकिन एक भी व्यक्ति यह नहीं कह सकता कि 25 सालों के पार्षद कार्यकाल में फिरहाद हकीम ने किसी से एक भी पैसा लिया हो। अगर कोई साबित करता है तो इस्तीफा दे दूंगा।

उन्होंने आगे कहा कि नौकरी देकर पैसे लेने जैसा घृणित काम माँ के शरीर से मांस काट खाना के बराबर है ऐसा मुझे लगता है।

उन्होंने कहा कि करप्शन सबसे खराब चीज है और तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी करप्शन स्वीकार नहीं करती है।

Share from here