TMC played a bloody game in Panchayat elections - PM Modi)

PM Modi Swati Mishra Ram aayenge – PM मोदी भी स्वाति मिश्रा के भजन से हुए मंत्रमुग्ध, कही ये बात

देश

PM Modi Swati Mishra Ram aayenge – अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम होना है। इस मंदिर को लेकर देश भर में उत्साह का माहौल है।

PM Modi Swati Mishra Ram aayenge

इस बीच सोशल मीडिया पर एक गाना खूब वायरल हो रहा है जिसके बोल हैं, ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी…’, जिसे बिहार की वाली स्वाति मिश्रा ने गाया है।

इस गाने के पीएम मोदी भी फैन हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट किया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है…”

Share from here