कोलकाता। गुरुवार शाम कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सियालदह स्टेशन के पास से तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 850 ग्राम सोना और बांग्लादेशी रुपये बरामद हुए हैं।
एसटीएफ के उपायुक्त शुभंकर सिन्हा सरकार ने गुरुवार देर शाम इस बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सियालदह स्टेशन के पार्किंग एरिया में संदिग्ध शख्स की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने उन्हें घेरकर धर दबोचा। तलाशी लेने पर इनके पास से सोने के आठ छड़ बरामद हुए जिसका वजन 850 ग्राम है। इससे संबंधित कोई भी पुख्ता दस्तावेज इन लोगों के पास नहीं था जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
इनकी पहचान बांग्लादेश के शरियातपुर जिला अंतर्गत चिकुंडी गांव के निवासी लियाकत हुसैन (44), मुंशीगंज जिला अंतर्गत बसंचार गांव के निवासी कमरुल हसन (44) और शरीयतपुर जिले के नयनमातबरेरकंडी गांव के निवासी अली अकबर (42) के तौर पर हुई है।
प्राथमिक पूछताछ में इन लोगों ने बताया है कि वे बिजनेस वीजा पर बुधवार को उत्तर 24 परगना के गेदे सीमा से भारत में प्रवेश किए थे। सबको गिरफ्तार कर इनके खिलाफ फॉरेन एक्ट के भराव के साथ-साथ भारतीय दंड विधान की धारा 413, 414 और 120बी के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। इन्हें शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।