Rekha Lodha 'Smit' gets Sajal Surabhi Award in Mathura

मथुरा में रेखा लोढ़ा ‘स्मित’ को मिला सजल सुरभि पुरस्कार

सामाजिक

सनलाइट। साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं वैचारिक संस्था सन्दर्भ समीक्षा समिति की संस्थापक अध्यक्ष रेखा लोढ़ा स्मित को आर.सी.ए. गर्ल्स डिग्री कॉलेज, मथुरा में आयोजित सजल सर्जना समिति, मथुरा के तृतीय वार्षिक सजल महोत्सव-2019 में रामदेवी गहलौत स्मृति सजल सुरभि पुरस्कार वर्ष-2019 से पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान, लखनऊ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राजनारायण शुक्ल ने की। ख्याति प्राप्त कवि डॉ. शिवओम अम्बर, मुख्य अतिथि थे। विशिष्ट अतिथि सजल ऋषि प्रो. सोम ठाकुर, महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. प्रीति जौहरी, सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्री एस.एस.यादव, सजल के प्रवर्तक डॉ. अनिलकुमार सिंह गहलौत तथा ऊर्जा मंत्री के प्रतिनिधि श्री सूर्यकांत शर्मा थे।

रेखा लोढ़ा स्मित को यह सम्मान उनके नवप्रकाशित सजल संग्रहरोशनी है दाँव पर के लिए दिया गया। सम्मान में शाल, कंठहार, स्मृति चिह्न, सम्मानोपाधि के साथ पाँच हजार एक सौ एक रुपये की नकद राशि प्रदान की गई। ज्ञातव्य रहे कि 2018 में भी यह पुरस्कार रेखा लोढ़ा स्मित को उनके सजल संग्रह सीपियाँ हड़ताल पर के लिए दिया गया था। इस तरह राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाली रेखा लोढ़ा स्मित इस पुरस्कार को लगातार दो वर्षों से प्राप्त करने वाली देश की पहली सजलकार बनी।

इस अवसर पर रेखा लोढ़ा स्मित व वीरेन्द्र कुमार लोढ़ा को हिन्दी भाषा एवं सजल उन्नयन के लिए विशिष्ट योगदान के लिए सजल सेवा रत्न सम्मान से भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ग़ज़ल के समकक्ष हिन्दी की सजल विधा पर विस्तार से चर्चा करते हुए इस विधा को देश के कोने कोने में आंदोलन के रूप में पहुँचाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में देश भर से आए सजलकारों ने अपनी सजलें प्रस्तुत की। समिति के निदेशक डॉ. बी के सिंह ने आभार ज्ञापित किया।

Share from here