Calcutta High Court

MGNREGA Irregularities – जांच के लिए हाईकोर्ट ने किया कमिटी का गठन, कहा 327 पत्र मिले

बंगाल

MGNREGA Irregularities – कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मनरेगा में भ्रष्टाचार की जाँच के लिए कमिटी का गठन किया।

कमिटी में केंद्र से एक प्रतिनिधि, राज्य से एक प्रतिनिधि और एक अकॉउंटेट जनरल होंगे।

मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि 327 लोगों ने उन्हें पत्र लिखकर मनरेगा योजना का लाभ नहीं मिलने की बात कही है।

कमेटी पूरे प्रदेश में फर्जी जॉब कार्ड की शिकायतों की जांच कर रिपोर्ट देगी। अगले हफ्ते फिर सुनवाई होगी।

Share from here