WB Madhyamik Result 2024

Madhyamik HS Exam Time Change – माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के समय मे हुआ बदलाव, देखें परिवर्तित समय

बंगाल

Madhyamik HS Exam Time Change – राज्य में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा के समय में बड़ा बदलाव हुआ है। पश्चिम बंगाल बोर्ड ने परीक्षा शुरू होने का समय बदल गया है।

पूर्व कार्यक्रम के अनुसार, उच्च माध्यमिक परीक्षा दोपहर 12 बजे शुरू होने वाली थी। जो अपराह्न 3:15 बजे समाप्त होनी थी। लेकिन समय मे बड़ा बदलाव हुआ है।

संशोधित समय के मुताबिक परीक्षा सुबह 9:45 बजे शुरू होगी और दोपहर 1 बजे तक होगी। माध्यमिक की परीक्षा भी सुबह 9.45 से 1 बजे तक होगी।

Share from here