Kamtapur राज्य सहित कई मांग को लेकर ऑल कामतापुर स्टूडेंट यूनियन (एकेएसयू) द्वारा बुलाए गए ‘रेल रोको कार्यक्रम’ के कारण विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन सेवा बाधित हुई।
यह अभियान मैनागुड़ी बेटगारा से सटे नुनियाबारी इलाके में शुरू हुआ। गुरुवार सुबह सात बजे से ‘केपीपी’ और ‘अक्सू’ समर्थक बेटगरा स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर जमा हो गये। प्रदर्शनकारी रेलवे लाइन पर बैठ गये।
नतीजतन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। फिलहाल, गुवाहाटी जाने वाली ‘बंदे भारत’ बेटगरा स्टेशन पर फंसी हुई है। स्थिति को संभालने के लिए रेलवे पुलिस पहुँची है।