Ram Mandir Pran Pratishtha के अवसर पर चला कार्यक्रमों का दौर

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। अयोध्या में Ram Mandir Pran Pratishtha के अवसर पर कोलकाता में भी जगह जगह विभिन्न आयोजन किये गए तथा अयोध्या से सीधा प्रसारण दिखाया गया।

Ram Mandir Pran Pratishtha

हनुमान जी लेन में स्थानीय निवासियों और व्यवसाइयों द्वारा संगीतमय सामूहिक सुंदरकांड पाठ किया गया। धरणीधर चतुर्वेदी ने बताया कि इस अवसर पर भगवान के सवामनी का भोग लगाकर फल आदि के साथ प्रसाद वितरित किया गया।

कलाकार स्ट्रीट के लक्ष्मीनारायण मन्दिर में टीवी लगाकर Ram Mandir Pran Pratishtha का सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की गई।

160 महात्मा गांधी रोड़ में स्थानीय लोगों द्वारा भगवान राम की पूजा की गई। इस दौरान दीपक जलाए गए तथा प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद सुनीता झंवर, गौरव खन्ना, धर्मेंद्र साहू, राजेश साहू, शिवम शुक्ला, सरिता बेड, प्रमोद वैद्य, नवल शर्मा आदि मौजूद थे।

वहीं नार्थ कोलकाता सेवा संदेश द्वारा विशाल भण्डारा का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया।

पार्षद विजय ओझा के नेतृत्व में तारासुन्दरी पार्क में आयोजित दो दिवसीय आयोजन के प्रथम दिन बच्चों में चित्रकारी प्रतियोगिता, सुंदरकांड का सामूहिक पाठ तथा भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया गया था।

बैंकशाल कोर्ट परिसर में 8 नम्बर बार एसोशिएशन द्वारा लकड़ी से बने राम मंदिर की पूजा की गई। रणजीत कुमार मूंधड़ा ने बताया कि इस अवसर पर लड्डू बांटे गए।

इस दौरान प्रबीर नंदी, पूर्णन्दू माइती, अरविंद आदि अधिवक्ता मौजूद थे। इस दिन जबरेश्वर हनुमान मंदिर में पूरे हनुमान चालीसा का पाठ हुआ।

पोस्ता गणेश मंदिर के निकट जोड़ासांकू यंग ब्वायज क्लब तथा राम शरद कोठारी स्मृति संघ द्वारा संयुक्त आयोजन किया गया।

मुख्य संयोजक रोशन लाल हलवाई और संदीप जैन के नेतृत्व में बड़ी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण दिखाने के अलावा प्रसाद वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में कई संस्थाएं सहयोगी के रूप में शामिल हुई। इसके अलावा कई जगहों पर पूजा, प्रसाद वितरण तथा अन्य धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए।

बड़ाबाजार से निकली विशाल शोभायात्रा

प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उत्तर कोलकाता क्षेत्र के बैकुंठनाथ मन्दिर से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने इस विशाल शोभायात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

हाथों में पताका लिए हजारों की संख्या में लोग उत्साहित होकर शामिल हुए। काली कृष्ण टैगोर स्ट्रीट से प्रारम्भ होकर गिरीश पार्क, सेंट्रल एवेन्यू स्थित राम मंदिर होते सिद्धिविनायक मंदिर तक पहुंची जहां इसका समापन हुआ।

उल्लेखनीय है कि सिद्धिविनायक मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय आयोजन किया गया जिसके तहत तीसरे दिन भजन कीर्तन का कार्यक्रम हुआ।

Share from here