बीकानेर। रविवार सुबह राजस्थान के बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूंकप का असर बीकानेर के सीमावर्ती जिलों नागौर, सीकर, चरू और हनुमानगढ़ में भी रहा। रेक्टर स्केल पर इसकी तिव्रता 4.5 मापी गई।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने भूंकप की पुष्टि की है। विभाग की वेबसाइट के अनुसार भूंकप रविवार सुबह 10 बजकर 36 मिनट पर आया। इसका केन्द्र बीकानेर में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। इसे बीकानेर में 28 डिग्री उत्तर और 73.4 डिग्री पूर्व में मापा गया।
भूंकप का असर नागौर, चूरू, सीकर और हनुमानगढ़ में भी रहा। इसका असर करीब तीन सैंकंड तक रहा। फिलहाल भूकंप से किसी भी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। हालांकि अचानक भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई और वे घरों और दुकानों से बाहर निकल आए।
गौरतलब है कि इससे पहले भी शेखावटी के झुंझुनू में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब भूकंप की तिव्रता रिएक्टर पैमाने पर 3.8 आंकी गई थी। इसका केन्द्र जमीन से 16 किलोमीटर नीचे था।