breaking news

Khatu Shyam के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई, कई झुलसे

राजस्थान

Khatu Shyam के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए। दर्शन कर लौट रही यात्रियों से भरी बस पर 11 हजार केवी विद्युत तार की चपेट में आ गई।

यह पूरी घटना नदबई क्षेत्र के गांव भटावली के पास हुई। विद्युत तार के करंट से धमाके के साथ बस में करंट फैल गया।

बस में बैठे यात्री करंट की चपेट आ गए, जिसमें कई यात्री झुलसकर घायल हो गए। अचानक चीख पुकार मच गई। घायलों को ग्रामीणों की मदद से एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को बस जैसे ही नदबई कस्बा से आगे भटावली गांव के पास पहुंची। वैसे ही बस पर 11 हजार केवी के तार की चपेट मे आ गई।

Share from here