King Charles III diagnosed with cancer – ब्रिटेन के किंग चार्ल्स (King Charles) को कैंसर है। बकिंघम पैलेस की तरफ से बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई है।
King Charles III diagnosed with cancer –
बकिंघम पैलेस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि किंग चार्ल्स कैंसर से पीड़ित हैं। यह प्रोस्टेट कैंसर नहीं है। लेकिन हाल में बढ़े हुए प्रोस्टेट के इलाज के दौरान इसका पता चला है।
हालांकि, अभी तक कैंसर के प्रकार का खुलासा नहीं हुआ है। बयान में कहा गया कि नियमित इलाज के दौरान कैंसर का पता चला है।
इसकी वजह से डॉक्टर्स ने किंग चार्ल्स को सार्वजनिक तौर पर कोई भी काम करने से इनकार कर दिया है। हालांकि, इस दौरान वह आधिकारिक काम करते रहेंगे।
A statement from Buckingham Palace: https://t.co/zmYuaWBKw6
— The Royal Family (@RoyalFamily) February 5, 2024
📷 Samir Hussein pic.twitter.com/xypBLHHQJb