breaking news

Farmer Protest – किसानों और सरकार के बीच तीसरे दौर की बैठक आज, किसानों का रेल रोकने का प्लान

देश

Farmer Protest – एमएसपी की मांग पर अड़े किसान संगठनों के साथ तीन केंद्रीय मंत्री बैठक करेंगे। ये बैठक आज चंडीगढ़ में होनी है।

Farmer Protest

नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि शाम पांच बजे केंद्रीय मंत्रियों अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय के साथ बैठक होगी।

फसलों के लिए MSP की कानूनी गारंटी सहित उनकी मांगों को लेकर किसान नेताओं और केंद्र के बीच यह तीसरे दौर की बैठक होगी। इससे पहले दोनों पक्षों के बीच दो बैठकें बेनतीजा रही हैं।

पंधेर ने कहा, बैठक होने तक किसान आगे नहीं बढ़ेंगे।उन्होंने कहा कि हमारे पास केंद्र से जो भी प्रस्ताव आएंगे, हम अपने मंच पर चर्चा करेंगे और अगले कदम पर फैसला लेंगे।

दूसरी ओर किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन (उग्राहां) ने पंजाब भर में आज दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक रेलवे ट्रैक जाम किए जाने की बात कही है।

Share from here