Loksabha election की घोषणा नहीं की गई है लेकिन चुनाव के दौरान सुरक्षा और केंद्रीय बलों की तैनाती को लेकर चुनाव आयोग ने गृह मंत्रालय को पत्र भेजा है।
Central Force for Loksabha Election
चुनाव आयोग बंगाल के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में केंद्रीय सेना के जवानों की तैनाती चाहते हैं। चुनाव आयोग ने बंगाल में सीएपीएफ बलों की 920 कंपनियां तैनात करने की योजना है।
इनमें 22 कंपनियां स्ट्रांग रूम और ईवीएम की सुरक्षा का कमीशन अपने पास रखना चाहती हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में केंद्रीय बलों की 740 कंपनियां तैनात की गई थी।
विधासनभा चुनाव और पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय चुनाव आयोग बंगाल में लगभग 200 अतिरिक्त केंद्रीय बलों को तैनात करने की योजना बना रहा है।
चुनाव आयोग सुचारू रूप से चुनाव कराने के लिए जम्मू-कश्मीर से ज्यादा केंद्रीय बल बंगाल के लिए तैयार रखना चाहता है। राष्ट्रीय चुनाव आयोग जम्मू-कश्मीर के लिए 635 कंपनी सीएपीएफ चाहता है।