breaking news

Mimi chakraborty Resign – मिमी चक्रवर्ती ने सीएम को भेजा इस्तीफा

बंगाल

Mimi Chakrobarty Resign – तृणमूल सांसद मिमी चक्रवर्ती ने सांसद पद छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि वे अपने पद का दायित्व का सही से निर्वाह करने में जो समस्या आ रही है उससे सीएम को अवगत कराया है।

Mimi Chakraborty

मिमी ने कहा कि टिकट सीएम ने दिया था इसलिए इस्तीफा भी उन्हें दिया है। उन्होंने कहा कि इस्तीफा स्वीकार नही हुआ है। दीदी स्वीकार कर लेती हैं तो लोकसभा स्पीकर को इस्तीफा दे देंगी।

उन्होंने कहा कि पॉलिटिक्स उनके लिए नही है। मिमी ने कहा कि उन्होंने आज तक न अपने दल ना ही विपक्ष के बारे में कुछ गलत कहा है।

फिर भी उन्हें बहुत कुछ सुनना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वापस से वे प्रार्थी नही होना चाहती हैं।

Share from here