Ind vs eng test

Ind vs Eng – कुलदीप – जडेजा आउट, भारत का स्कोर 354/7

खेल

Ind vs Eng – भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। इंडिया ने 326/5 से आगे खेलना शुरू किया।

रवींद्र जडेजा अपनी पारी में आज 2 रन ही जोड़ पाए और आउट हो गए। कुलदीप यादव भी जल्दी आउट हो गए। अभी अश्विन और जुरैल क्रीज पर टिके हुए है। भारत का सकिर 354/7 है।

इससे पहले मैच के पहले दिन रोहित शर्मा और जडेजा ने शतक लगाया। डेब्यूटेंट सरफराज खान ने शानदार 62 रन की पारी खेली। उनके रन आउट पर कप्तान रोहित शर्मा काफी नाराज भी दिखे।

जायसवाल और गिल के जल्दी आउट होने के बाद कप्तान ने जडेजा के साथ पारी संभाली थी। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने 3, हार्टले, रुट और एंडरसन को 1-1 विकेट मिला है।

Share from here