breaking news

Sandeshkhali – बीजेपी की फैक्ट फाइंडिंग कमिटी को पुलिस ने रोका

बंगाल

Sandeshkhali पहुंचने से पहले बीजेपी की 6 सदस्यीय टीम को धमाखाली के रामपुर में रोक दिया गया। बताया गया कि संदेशखाली में अब धारा 144 लागू है। ऐसे में इतने लोगों को वहां जाने की इजाजत नहीं दी जा सकती।

Sandeshkhali

बीजेपी प्रतिनिधिमंडल की ओर से कहा गया है कि जितनी अनुमति है उतने ही लोजी जाएंगे। लेकिन पुलिस ने उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी।

कमिटी के सदस्यों ने पुलिस के सामने पीड़ितों से वीडियो कॉल पर बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि वव उनसे मिल कर ही जाएंगी।

प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक, सांसद सुनीता दुग्गल, कविता पाटीदार, संगीता यादव और भाजपा के राज्यसभा सांसद बृजलाल, शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल के साथ बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पाल भी हैं।

Share from here