Juniper Hotels – लग्जरी होटल बनाने वाली जुनिपर होटल्स के शेयरों की आज मार्केट में फीकी एंट्री हुई। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 360 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं।
Juniper Hotels
आज BSE पर इसकी 361.20 रुपये और NSE पर 365 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है। इस हिसाब से देखें तो निवेशकों को सिर्फ करीब 1 फीसदी का लिस्टिंग गेन ही मिला।
हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर 401 तक पहुँच गया। लेकिन फिर भी फीकी एंट्री से निवेशकों में निराशा है।
इस हॉस्पिटैलिटी कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 342 रुपये से 360 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया था। दरअसल, इस आईपीओे का साइज 1800 करोड़ रुपये का था।
