breaking news

Sheikh Shajahan को 10 दिन की पुलिस हिरासत, लाया गया भवानी भवन

बंगाल

Sheikh Shajahan को गिरफ्तार कर लिया गया है। आज उसे बशीरहाट कोर्ट ले जाया गया।

Sheikh Shajahan

बशीरहाट डिविजनल कोर्ट ने शाहजहां को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। सीआईडी ​​ने जांच अपने हाथ में ले ली है और शाहजहां को भवानीभवन लाया गया है।

उल्लेखनीय है कि ईडी अधिकारीयों पर हमले के 55 दिन बाद आज सुबह शेख शाहजहां की गिरफ्तारी हुई थी।

कुणाल घोष ने इसमें अभिषेक बनर्जी को श्रेय दिया तो पुलिस ने ईडी पर आरोप लगाए कि अबतक ईडी ने क्यों गिरफ्तारी नहीं की थी।

वहीँ भाजपा ने पुलिस को अबतक गिरफ्तार नहीं करने के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है।

Share from here