Titagarh Shootout – टीटागढ़ में सुबह गोलीबारी की घटना घटी। बदमाशों ने एक शख्स पर फायरिंग कर दी। टीटागढ़ के अली हैदर रोड में घटना घटी।
Titagarh Shootout
युवक के दाहिने हाथ में गोली लगी है। उसे बैरकपुर के बीएन बोस सब-डिविजनल अस्पताल ले जाया गया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोलीबारी किस वजह से हुई।
जिसपर गोली चली उसका नाम महबूब आलम बताया जा रहा है और जिसने गोली चलाई उसका नाम आमिर अली बताया जा रहा है। पुलिस आमिर अली की तलाश कर रही है।
बताया जा रहा है कि दोनों में व्यक्तिगत शत्रुता है जिसके वजह से ये हमला हुआ है। आज सुबह महबूब के घर के सामने ही उस पर गोली चलाई गई।
