Gautam Gambhir ने राजनीति से दूर रहने का फैसला कर लिया है। गंभीर अपनी रानजीतिक जिम्मेदारियों से आजाद होना चाहते हैं।
Gautam Gambhir
गंभीर ने एक्स पर एक पोस्ट कर अपनी इच्छा जताई। गौतम गंभीर ने एक्स पर लिखा, मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से अनुरोध किया है कि मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें।
उन्होंने आगे कारण बताते हुए लिखा कि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं। मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को हृदय से धन्यवाद देता हूं। जय हिन्द!”
उल्लेखनी है कि दिल्ली में 7 में से 5 सीटों पर भाजपा द्वारा उम्मीदवार बदलने की चर्चा है। ऐसे में गम्भीर का ये पोस्ट दर्शाता है कि उनकी भी टिकट कटनी है।
