PM Modi in Kolkata – पीएम मोदी की कल बारासात में सभा होनी है। इसके लिए वे आज कोलकाता पहुँच गए हैं। यहां से वे सीधे स्वामी स्मरणानंद महाराज को देखने अस्पताल पहुँचे।
PM Modi in Kolkata
पीएम ने X पर लिखा – कोलकाता पहुंचकर अस्पताल जाकर रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंद जी महाराज के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने आगे लिखा – हम सभी उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि स्वामी स्मरणानंद की सेहत खराब है जिसके चलते वे अस्पताल में भर्ती है।
पीएम आज रात राजभवन में बिताएंगे और कल बारासात में सभा करेंगे और कई परियोजनाओं का लोकार्पण नौर शिलान्यास करेंगे।