breaking news

PM Modi announces cut in LPG cylinder prices by Rs 100 – LPG सिलेंडर 100 रुपए सस्ता, महिला दिवस पर पीएम का बड़ा ऐलान

देश

PM Modi announces cut in LPG cylinder prices by Rs 100 – महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती का ऐलान किया है।

PM Modi announces cut in LPG cylinder prices by Rs 100

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि महिला दिवस के अवसर पर आज हमारी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की छूट का बड़ा फैसला किया है।

उन्होंने आगे लिखा इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।

इसके अलावा पीएम मोदी ने महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उनका कहना है कि हम अपनी नारी शक्ति की ताकत, साहस को सलाम करते हैं और तमाम क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हैं।

हमारी सरकार शिक्षा, उद्यमिता, कृषि, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में पहल के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह पिछले दशक में हमारी उपलब्धियों में भी परिलक्षित होता है।

Share from here