breaking news

Chiranjeet Chakraborty – बारासात से तृणमूल विधायक ने राजनीति के लिए कहा – मैं इस युद्ध का सिपाही नहीं हूं, अब और नही

बंगाल

Chiranjeet Chakraborty ने राजनीति छोड़ने की बात कही है। बारासात से 2011 में पहली बार विधायक बने चिरंजीत ने खुलेआम राजनीति छोड़ने की बात कही है।

Chiranjeet Chakraborty

उन्होंने कहा, वह पहले भी कई बार ममता बनर्जी से अनुरोध कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि मैं जब भी हाथ जोड़कर ममता बनर्जी से कहता हूं कि मुझे जाने दीजिए, मुझे नहीं पता कि वह मुझे जाने क्यों नहीं देतीं।

उन्होंने कहा कि यह मेरा काम नहीं है, मैं इस युद्ध का सिपाही नहीं हूं। उन्होंने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘आपने भी मुझे बार-बार वोट दिया लेकिन इस बार मैं वादा करता हूं, अब और नहीं, मैं इस बार चला जाऊंगा।

जब प्रशंसक स्टैंड से नारे लगाने लगे तो उन्होंने कहा, मैं अमेरिका जाकर अपनी बेटी के साथ बैठूंगा। मैं यहाँ नहीं आऊँगा।

भाषण के अंत में उन्होंने कहा, लेकिन मैं जाना नहीं चाहता। दिल रहता है। इसलिए मैं बार-बार आपके पास आता हूं और क्षेत्र का विकास दिख रहा है।

Share from here