कोलकाता। अयोध्या पर आज आने वाले फैसले से पहले राजधानी कोलकाता के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है।
सुबह कोलकाता के पोर्ट प्रशासनिक विभाग में सबसे अधिक पुलिस बल तैनात किया गया।
राजाबाजार, केलाबागान, मटियाब्रूज, खिदिरपुर, हावड़ा के पिलखाना और हुगली आदि के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस चौकस है। मुख्य चौराहों पर पुलिस तैनात है। रैपिड एक्शन फोर्स और दंगा रोकथाम बटालियन को अलर्ट पर रखा गया है।