Pm modi in siliguri

PM Modi in Siliguri – टीएमसी वालों को भतीजे की चिंता है – पीएम मोदी, कहा – मुझे किसी के लिए बैंक बैलेंस, गाड़ी, बंगला छोड़कर नही जाना, पढ़ें मुख्य बिंदु

बंगाल
  • PM Modi in Siliguri – टीएमसी वालों को भतीजे की चिंता है – पीएम मोदी
  • PM Modi in siliguri – मुझे किसी के लिए बैंक बैलेंस, गाड़ी बंगला नही छोड़ना है। मुझे तो गरीब परिवार को पक्के मकान में खुशियां मनाते देख संतोष होता है।
  • PM Modi in Siliguri – हमने फ्री राशन दिया तो बंगाल के नेता मंत्रियों ने उसमें घोटाला किया।
  • भ्रष्ट टीएमसी ने तोलाबाजो के फायदे के लिए फर्जी जॉब कार्ड बना दिए

PM Modi in Siliguri – पीएम मोदी आज बंगाल दौरे पर हैं। उन्होंने सिलीगुड़ी से कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

PM Modi in Siliguri

इसके बाद पीएम ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यहां मिनी भारत के दर्शन होते हैं। जनसभा से पीएम ने तृणमूल पर हमला बोला।

पीएम ने कहा कि यहां के क्षेत्र में लकड़ी और पानी के प्रबंध में दिक्कत होती थी। पहले लेफ्ट ने नही सुनी फिर टीएमसी ने नजरअंदाज किया।

ये गरीबों की जमीन लूटने में लगे थे। पीएम ने कहा कि आपने हमें अवसर दिया भाजपा ने आपतक सुविधा पहुँचाई है।

पीएम ने तृणमूल को लेकर कहा कि टीएमसी वालों को भतीजे की चिंता है, कांग्रेस को शाही परिवार के बेटे बेटियों को आगे बढ़ना है, लेफ्ट वालों को इन दोनों के साथ तालमेल बनाए रखना है ताकि इनकी गाड़ी चलती रहे।

पीएम ने कहा कि मुझे किसी के लिए बैंक बैलेंस, गाड़ी बंगला नही छोड़ना है। मुझे तो गरीब परिवार को पक्के मकान में खुशियां मनाते देख संतोष होता है।

पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने कोरोना में फ्री राशन दिया ताकि कोई भी गरीब भूखा न सोए लेकिन टीएमसी के नेताओं मंत्रियों ने राशन योजना में भी घोटाला कर दिया और जेल में हैं।

पीएम ने कहा कि मोदी दिल्ली से मनरेगा का पैसा भेजता था पर भ्रष्ट टीएमसी ने तोलाबाजो के फायदे के लिए फर्जी जॉब कार्ड बना दिए।

पीएम ने कहा कि टीएमसी को आपकी तकलीफ से कोई परेशानी नही है। सन्देशखाली में गरीब, दलित, आदिवासियों के साथ टीएमसी के नेताओं ने क्या किया इसकी पूरे भारत मे चर्चा है।

पीएम ने कहा कि टीएमसी को हटाने का दरवाजा लोकसभा चुनाव से खुलेगा। उत्तर बंगाल की सभी सीटों पर कमल खिलाकर शुरुआत करनी होगी।

जुट एमएसपी पर उन्होंने कहा कि जुट की एमएसपी 2400 से बढ़कर 5300 हो गई जिससे बंगाल के जुट श्रमिकों को भी फायदा होगा।

पीएम ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने नार्थ बंगाल के साथ भेदभाव किया, इसे विकास से वंचित रखा और समाज मे खाई पैदा की।

Share from here