Sandeshkhali – सीपीएम आज संदेशखाली जाएगी। संदेशखाली में धारा 144 फिर से जारी कर दी गई। बुधवार तक तीन जगहों पर धारा 144 जारी कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, संदेशखाली थाना अंतर्गत बरमाजुर 2 ग्राम पंचायत के धमाखाली घाट, नाजाट थाना के सरबेरिया-अघराटी ग्राम पंचायत के सरबेरिया मोड़ और हाटगाछी ग्राम पंचायत के राजबाड़ी बाजार क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 जारी की गई है।
इससे पहले कल भाजपा ने भी यहां सभा की थी। वही सीपीएम ने कल तृणमूल की ब्रिगेड रैली के जवाब में जगह जगह सभाएं की थी।
मीनाक्षी मुखर्जी ने कृष्णानगर में सभा की थी। बिमान बोस ने उल्बेड़िया में और भगवानगोला में मोहमद सलीम ने सभा की थी।