Mamata Banerjee in Habra – ममता बनर्जी आज उत्तर 24 परगना के दौरे पर रहेंगी। वे हाबरा से कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर सकती हैं।
Mamata Banerjee in Habra
हाबरा विधायक, पूर्व खाद्य मंत्री और पूर्व वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक फिलहाल केंद्रीय जांच एजेंसी की गिरफ्त में हैं। उनके बारे में भी वे अपनी बात रख सकती हैं।
बहरहाल, ममता बनर्जी का हाबरा दौरा राजनीतिक तौर पर अहम रहने वाला है। खासकर मतुआ चुनाव के मद्देनजर यह दौरा अहम होने वाला है।
लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार को देशभर में सीएए लागू हो गया। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से पहले ही इसकी घोषणा की जा चुकी है।
हालांकि, ममता बनर्जी ने साफ कर दिया है कि वह राज्य में सीएए को लागू नहीं होने देंगी। मुख्यमंत्री के आज दोपहर 12 बजे तक हाबरा पहुंचने की उम्मीद है।