Election Commissioners – निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल के अचानक इस्तीफे और अनूप चंद्र पांडे की रिटायरमेंट के बाद खाली हुए निर्वाचन आयुक्तों के पदों को भरने की प्रक्रिया तेज हो गई है।
Election Commissioners
3 सदस्यीय चुनाव आयोग में इस वक्त सिर्फ CEC राजीव कुमार ही हैं। चुनाव आयुक्तों के चयन के लिए पीएम मोदी की अगुआई वाले तीन सदस्यीय चयन मंडल की बैठक आज होगी।
इससे पहले कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की अध्यक्षता वाली खोज समिति ने निर्वाचन आयुक्तों के दो पदों को भरने के लिए पांच उम्मीदवारों की एक लिस्ट तैयार करने के लिए बुधवार शाम बैठक की।
चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए भेजे गए प्रमुख नाम हैं- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पूर्व प्रमुख संजय कुमार मिश्रा (आईआरएस), पूर्व सीबीडीटी प्रमुख पी सी मोदी (आईआरएस), जेबी महापात्र (आईआरएस), निवर्तमान एनआईए प्रमुख दिनकर गुप्ता (आईपीएस) और राधा एस चौहान (आईएएस)।
सूत्रों ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक चयन समिति दो नामों को अंतिम रूप देने के लिए आज दोपहर बैठक करेगी।
चयन समिति की सिफारिश के आधार पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू निर्वाचन आयोग के दो सदस्यों की नियुक्ति करेंगी।