breaking news

Government Bans 18 OTT Platforms 19 Websites 10 Apps – सरकार का बड़ा एक्शन, भारत में ब्लॉक किए 18 OTT प्लेटफॉर्म, 10 एप

देश

Government Bans 18 OTT Platforms 19 Websites 10 Apps – भारत सरकार के केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 18 OTT platforms को ब्लॉक करने का फैसला लिया है।

Government Bans 18 OTT Platforms 19 Websites 10 Apps

दरअसल, ये प्लेटफॉर्म कई अश्लील कंटेंट को बढ़ावा दे रहे थे और सरकार की तरफ से कई बार वॉर्निंग दी जा चुकी है। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 18 OTT प्लेटफॉर्म को ब्लॉक किया

इसके अलावा पूरे देश में 19 वेबसाइट, 10 Apps और 57 Social Media अकाउंट को ब्लॉक करने का फैसला लिया है।

सूचना प्रसारण मंत्रालय ने यह एक्शन, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट, 2000 के तहत लिया है। जिन्हें ब्लॉक किया गया है उनमें Dreams Films, Voovi, Yessma, Uncut Adda, Tri Flicks, X Prime, Neon X VIP, Besharams, Hunters, Rabbit, Xtramood, Nuefliks, MoodX, Mojflix, Hot Shots VIP, Fugi, Chikooflix और Prime Play जैसे नाम शामिल हैं।

केन्द्र सरकार ने इन 18 OTT ऐप्स के अलावा 19 वेबसाइट्, और 10 ऐप्स पर भी बैन लगाया है। इन 10 ऐप्स में से 7 ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर और 3 ऐप्स एप्पल ऐप स्टोर से हटाए गए हैं।

Share from here