Left Front announces first list – वामफ्रन्ट ने 16 उम्मीदवारों की प्रार्थी तालिका घोषित कर दी है। इसमें 14 नए चेहरे को जगह दी गई है। जिनमे 3 महिला शामिल है।
Left Front announces first list
दक्षिण कोलकाता से सायेरा शाह हलीम, कूचबिहार से नीतीश चन्द्र राय, जलपाईगुड़ी से देबराज बर्मन, बालूरघाट से जयदेव सिद्धान्त, कृष्णनगर से एसएम शादिम,
दमदम से सुजन चक्रवर्ती, जादवपुर- सूजन भट्टाचार्य, हावड़ा-सव्यसाची चक्रवर्ती, हुगली से मनोदीप घोष, आसनसोल-जहानारा खान, तमलूक-सायन बनर्जी,
श्रीरामपुर-दीप्सिता धर, विष्णुपुर से शीतल केवर्त, बाँकुड़ा-नीलांजन दासगुप्त, मेदिनीपुर से बिपलब भट्ट, बर्दवान पूर्व से निरब खान को टिकट दी गई है।