सनलाइट, कोलकाता। देव दीपावली, राम-शरद कोठारी के बलिदान दिवस एवं गुरुनानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर राम शरद कोठारी स्मृति संघ द्वारा बड़ाबाजार के तारासुंदरी पार्क में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में 2100 दीप प्रज्वलित किये गए तथा हनुमान चालीसा का पाठ कर भगवान राम की आरती की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में विजय ओझा, मीना देवी पुरोहित, अद्वैत चरण दत्त, रामगोपाल सोभा, सौरभ सिकदर, देबजीत सरकार, चन्द्र शेखर बासोटिया, दिनेश पांडे, संजय मण्डल, चंदा खरवार, अशोक अग्रवाल, पूर्णिमा कोठरी, श्याम जायसवाल, आनंद खरवार सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि तिथि के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही कोलकाता के राम और शरद कोठारी दोनों भाइयों को अयोध्या में कार सेवा के दौरान गोली लगी थी। इसलिए इस कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।