breaking news

ISIS India Head Arrested – ISIS इंडिया का चीफ हैरिस फारूकी गिरफ्तार, बांग्लादेश से सीमा पार कर पहुंचा था भारत

देश

ISIS India Head Arrested – ISIS इंडिया के प्रमुख हैरिस फारूकी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फारूकी और उसके सहायक को बांग्लादेश से सीमा पार कर असम के धुबरी में पहुंचने पर पकड़ा गया है। 

ISIS India Head Arrested

असम पुलिस के सीपीआरओ ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों द्वारा दिए गए इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, एसटीएफ टीम ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर देश में घुसने के दौरान गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के जवानों ने धुबरी के धर्मशाला इलाके में कार्रवाई की।

फारूकी और अनुराग को गिरफ्तार करने के बाद असम पुलिस की एसटीएफ दोनों को गुवाहाटी मुख्यालय ले गई।पुलिस के मुताबिक हरियाणा के पानीपत में रहने वाला अनुराग उर्फ रेहान ने इस्लाम धर्म अपना लिया था।

असम पुलिस की एसटीएफ का दावा है कि दोनों भारत में आईएसआईएस के बेहद प्रशिक्षित और सक्रिय सदस्य हैं।

Share from here