Congress 3rd List – कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें पश्चिम बंगाल की 8 सीटों सहित कुल 57 नाम शामिल हैं।
Congress 3rd List
पश्चिम बंगाल में उत्तर कोलकाता से प्रदीप भट्टाचार्य, बरहमपुर से अधीर रंजन चौधरी, नेपाल महतो को पुरुलिया से टिकट दिया गया है।
रायगंज से इमरान रमज, मालदा उत्तर से मुश्ताक आलम, मालदा दक्षिण से ईशा खान चौधरी, जंगीपुर से मुर्तजा हुसैन, मिल्टन राशिद को बिरभूम से टिकट मिला है।
अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी की 57 सीटों पर उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।
इन 57 सीटों में अरुणाचल प्रदेश की 2, गुजरात की 11, कर्नाटक की 17, महाराष्ट्र की 7, राजस्थान की 6, तेलंगाना की 5, बंगाल की 8 और पुडुचेरी की 1 सीट शामिल है।


