Supaul Bridge Collapse – बिहार के सुपौल में सबसे बड़ा निर्माणाधीन पुल गिर गया। हादसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं 9 लोगों के घायल होने की खबर है।
Supaul Bridge Collapse
मौके पर पहुंची राहत-बचाव कार्य की टीम और पुलिस की टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक, पूल के पिलर संख्या 50,51,52 का गार्टर गिर गया।
सुपौल के डीएम कौशल कुमार ने बताया कि हादसे की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए। सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।
इस पुल को 1200 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा था। भारत माला प्रोजेक्ट के तहत तैयार किए जा रहे इस पुल की लंबाई 10.5 किलोमीटर है।
वहीं, अप्रोच रोड को मिला दें तो इसकी लंबाई 13 किलोमीटर से ज्यादा हो जाती है।