CBI Raid – अलीपुर स्थित एक आवास पर सीबीआई ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि ये घर महुआ मोइत्रा का है। ये छापेमारी केश फ़ॉर क्वेरी मामले में बताई जा रही है।
CBI RAID
उल्लेखनीय है कि इसी मामले में महुआ को संसद से निष्कासित कर दिया गया था। तृणमूल ने 2024 के लोकसभा चुनाव में महुआ को फिर से कृष्णानगर सीट से टिकट दिया है।
सीबीआई की एक टीम अलीपुर स्थित ‘रत्नावली’ नामक आवास पर गई। महुआ के पिता नौवीं मंजिल पर एक फ्लैट में रहते हैं।